Menu
blogid : 580 postid : 2195

‘परिवर्तन’

Proud To Be An Indian
Proud To Be An Indian
  • 149 Posts
  • 1010 Comments

parivartan-2आप सब को यह बताते हुए मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि अभी हाल ही में मेरी पहली पुस्तक ‘परिवर्तन’ (लेख संग्रह) प्रकाशित हुयी है. इसका विमोचन २८ जून को एक राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह में किया गया. अभी किसी शोध परक पुस्तक तक नहीं पहुँच पाया हूँ. लेकिन उम्मीद है कि परवरदिगार के करम और आप सब की दुआओं से ऐसा भी हो पाए. जागरण जंक्सन और आप सभी पाठको को यह बताता चलूँ कि मै पिछले कुछ सालों से कुछ समाचार पत्रों से भी जुड़ा हूँ. फिर इस मंच से जुड़ कर बहुत कुछ सीखने को मिला. साथ ही खुद को व्यापक स्तर पर प्रचारित और प्रसारित करने का अवसर भी मिला. निश्चित ही इंटरनेट कि दुनिया और उस पर जागरण जंक्सन जैसे मंच से जुड़ना किसी के लिए भी सुखद ही होगा. इसका मुझे बहुत अफ़सोस है कि इन दिनों मै इस मंच के दूर हूँ, कुछ लिख नहीं पा रहा हूँ. लेकिन अभी तक जितना भी इस मंच से लिखा है, पढ़ा है, उस सब के लिए मै तहे दिल से जागरण जंक्सन मंच और इसके संचालकों का सुक्रिया अदा करता हूँ. पुस्तक के दो खंड हैं. पहले में समाचार पत्रों में छपे लेख और दूसरे में जागरण जंक्सन पर प्रकाशित अपने ब्लोग्स में से कुछ चुनिन्दा ब्लोग्स का खंड. कुल मिलाकर १०० लेखों का एक छोटा सा संग्रह आप लोगों की दुआओं से तैयार हुआ है. साथ ही मै यह भी बताना चाहता हूँ कि मैंने अपने ब्लोग्स को उन पर आई आप तमाम ब्लोग्गर्स और पाठकों की प्रतिक्रियाओं के साथ ही लिया है. अब चूंकि पुस्तक धीरे-२ लोगों के हाथों में जा रही है, तो एक सुखद अनुभव हो रहा है. यही कारण है कि इस छोटे से ख़ुशी के पल को मै आप लोगों और इस मंच से साझा कर रहा हूँ. मेरी ये छोटी सी कोशिश यूं ही चलती रहे और आप सभी की दुआएं और प्यार ऐसे ही मिलता रहे, बस इसी की आप सब से गुज़ारिश है…

————

————

पुस्तक – परिवर्तन (लेख संग्रह)
लेखक – तुफैल ए. सिद्दीकी
प्रकाशक – नीला पब्लिकेशन्स वाराणसी
मूल्य – १७५.००
————
————–

– तुफैल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh