Menu
blogid : 580 postid : 1723

जनसेवक की झोपड़ी

Proud To Be An Indian
Proud To Be An Indian
  • 149 Posts
  • 1010 Comments

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ सपरिवार नए सरकारी आवास में प्रवेश कर चुके हैं. नए सरकारी आवास में वास्तुशाश्त्र और अल्मोड़ा के लाल बाज़ार के ‘तिबारी’ शिल्प का अनूठा मिश्रण है. देहरादून में कैंट रोड पर करीब १० एकड़ में फैले इस सरकारी आशियाने में कुल आच्छादित एरिया ३५००० वर्ग फिट है. दो मंजिले भवन में ६ बेडरूम, ४ विजिटर रूम, २ डाईनिंग हाल, २ किचन, २ पेंट्री, १ स्विमिंग पूल, १ योग कक्ष, १ पूजा घर, लाइब्रेरी, स्टडी रूम के साथ लिफ्ट की सुविधा भी है. आवाश में सेन्ट्रल ए. सी. लगाया गया है. साथ ही अग्नि सुरक्षा के बेहतर उपाय किये गए हैं. पूरे भवन में फायर अलार्म सिस्टम लगाये गए हैं. २ लाख लीटर की पानी की टंकी बनायीं गयी हैं. जनता दर्शन हाल, सिक्योरिटी रूम और १२ स्टाफ क्वार्टर अलग से बनाये गए हैं. भवन पर करीब १५.८१ करोड़ की लागत आई है. आवास परिसर में आम और लीची के बाग़ भी हैं. इसके आलावा नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका, धन्वन्तरी वाटिका, रोड गार्डन भी विशेष आकर्षण पैदा करते हैं. परम्परागत पहाड़ी शिल्प में इस भवन का निर्माण हुआ है. अल्मोड़ा के लाल बाज़ार की शिल्प कला की पूरी झलक है. गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में भोज का आयोजन किया गया था जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी और स्वामी चिनानंद मुनि के अलावा मंत्रीगण, विधायक और दायित्वधारियों के साथ ही तमाम अधिकारीगण भी थे.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh