Menu
blogid : 580 postid : 1431

रियलिटी शो की रियलिटी !

Proud To Be An Indian
Proud To Be An Indian
  • 149 Posts
  • 1010 Comments

आजकल जिस प्रकार से जनता को रियलिटी शो के नाम पर ठगने का काम जोरों पर चल रहा है उसे देखते हुए बहुत दुःख होता है. पहले पहल तो इन चैनलों पर यही दिखाने की कोशिश की जाती है की इन पर दिखाया जाने वाला सब कुछ रियल है. लेकिन ऐसा होता नहीं है. हाल ही में बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में दुसरे नंबर पर रहने वाले हिमाचल प्रदेश के महाबली खली इस कार्यक्रम से खासे नाराज है. खली का कहना है की रियलिटी शो बेकार हैं. उन्होंने अच्छे घरानों की लड़कियों को ऐसे रियलिटी शो में न जाने की सलाह भी दी. अपने अनुभवों को बांटते हुए खली ने बताया की रियलिटी शो में सब कुछ रियल नहीं होता है. बल्कि पहले से नियोजित होता है. बिग बॉस के फैसले पर ऊँगली उठाते हुए खली ने कहा की यदि दुबारा वोटिंग करवा दी जाये तो श्वेता तिवारी दूर-२ तक नजर नहीं आएँगी. छोटे परदे पर रियलिटी शो की आड़ में कुछ चैनल केवल और केवल अपनी टीआरपी ही बढ़ाने का काम अधिक कर रहे हैं.
———————————————————————————————————————————————–
अभी बहुत दिन नहीं हुए, जब इस प्रकार से शो को दिखाने के समय में फेरबदल की गाल बजाने वाली कोशिश की गयी थी. क्योंकि जिस मंशा से कोशिश की गयी थी, वह आखिर पूरी कहाँ हुयी ? आज अनेकों चैनलों पर इस प्रकार के शो आदि बदस्तूर चल रहे है, जिनसे समाज दूषित हो रहा है. बुद्धिजीवी वर्ग कई मंचों पर बैठकर गंभीर चिंतन करता है और फिर घर को चलता बनता है. वह और कर भी क्या सकता है ? मीडिया अनेकों चिंतन-मनन को छापकर अपने कर्म की इतिश्री करता है. आखिर उसे अपने पेट भी तो पालना है. रह गयी कानून-व्यवस्था और सरकार. ये उनसे भी ऊपर हैं. इनमे स्वयं ही कानून बनाना और फिर उसे तोडना खासा प्रचलित हो चला है.
—————————————————————————————————————————————–
खैर सोचना चाहिए की जब असल जिंदगी में ही बहुत कुछ असल नहीं रह गया है, तब हम मनोरंजन के परदे से असल दिखाने की उम्मीद आखिर क्यों करते हैं ? वैसे भी कहा जाता है की फ़िल्मी दुनिया तो समाज का ही आइना होता है. असल में इन गैर रियलिटी शो को रियल बनाने की इनकी कोशिशों को हम ही तो परवान चढाते हैं. बे-इन्तहा वोटिंग प्रणाली ने इनके परों को और फैलाया है. फिर कहा जाता है की इन्हें तो जनता ने सपोर्ट किया, इन्हें तो जनता ने जिताया है. जब तक इन रियल शो में हमारी भागीदारी रहेगी, तब तक हम इन्हें दोष आखिर कैसे दे सकते हैं ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh